महापौर ट्राफी, पहले दिन कवर्धा, सीटी क्लब भिलाई, बालोद ने हासिल की जीत, आज होगें दिलचस्प मुकाबले

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित महापौर ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन कवर्धा, सिटी क्लब भिलाई, बालोद की टीमों ने जीत हासिल की है। रविवार की शाम सिविल लाइन मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक अरुण वोरा के मुख्य आतिथ्य व महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में किया गया। पहला मैच दुर्ग पुलिस व कवर्धा के बीच खेला गया। जिसमें कवर्धा ने 4 के मुकाबले 6 गोल से जीत हासिल की। हाकी प्रतियोगिता में विभिन्न जिले से कुल 16 टीम भाग ली है। महापौर ट्राफी हाकी प्रतियोगित के पहले दिन कुल तीन मैच खेले गए। दूसरा मैच सीटी क्लब भिलाई और एवरग्रीन टीम और तीसरा मैच रायपुर और बालोद के बीच खेला गया। जिसमें सिटी क्बल भिलाई और बालोद ने जीत हासिल की।
महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त इंद्रजीत बर्मन तथा शिक्षा एवं खेलकूद प्रभारी मनदीपसिंह भाटिया ने महापौर ट्राफी हाकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी जिले के टीमों को प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए शुभकामनाएं दी ।
आज के मैच
आज 22 फरवरी को शाम से 6 बजे से 9 बजे तक चार मैच खेले जाएगें। जिसमें बिलासपुर विरुद्ध कोरबा, महासमुंद और जगदलपुर, मेयर इलेवन और जांजगीर, तथा राजनांदगांव और रायगढ़ के बीच खेला जाएगा । आज खेले जाने वाले चार मैच में धीरज बाघ, हनीफ खान, सकील खान एम्पायर रहेगें। वहीं निर्णायक अजय लांजेवार, पदमा महिकवार, विनिता नवघरे होगीी।