मुंबई। सीएए कानून के ज़रिए देशभर से अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की बात करने वाली बीजेपी के ही उत्तरी मुम्बई माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष पर बांग्लादेशी नागरिक होने का आरोप लगा है। मुंबई पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के सहारे मुंबई में रहने वाले रुबेल शेख को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रुबेल बांग्लादेश का नागरिक है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि मालवणी पुलिस ने कार्रवाई कर एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध तरीके से भारत में रहने के आरोप में पकड़ा है। दस्तावेज जांच करने पर पाया गया कि सारे दस्तावेज़ फर्जी हैं जिसके बाद इसे फॉरेनर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
बीजेपी के उत्तरी मुम्बई माइनॉरिटी सेल का अध्यक्ष रुबेल शेख, बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी के साथ तस्वीर में मौजूद है। इस मामले में कांग्रेस बीजेपी को घेरती नज़र आ रही है। सीएए कानून को लागू करने की बात करने वाली बीजेपी पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्वीट कर पूछा कि क्या यह बीजेपी का संघ जिहाद है।
बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा है कि रुबेन शेख को हमारे माइनॉरिटी सेल में शामिल किया गया था और बाद में उन्होंने मेरे साथ तस्वीर खिंचवाई थी। बहुत लोग खिंचवाते हैं, लेकिन मेरा यह मानना है कि अगर किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए। मैं खुद पुलिस को इसकी जानकारी देता हूं। बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए, हमने सीएए कानून लाया है। कांग्रेस को भी अपना पक्ष इसमें साफ करना चाहिए, परसों असम में राहुल गांधी ने कहा कि हम किसी को देश से निकलने नहीं देंगे।