नगर देवता श्री सिद्धिविनायक मंदिर का वार्षिकोत्सव कल से, जुटेंगे श्रद्धालु

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर देवता श्री सिद्धि विनायक के इंदिरा मार्केठ स्थित मंदिर का 15 वां वार्षिक महोत्सव का 21 फरवरी व 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। समस्त हवन पूजन कार्यक्रम पूर्ण विधि-विधान के साथ विद्वान पुरोहित पं. शिव कुमार शिवाचार्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न होंगे। कोरोना काल को देखते हुए इस वर्ष महाभण्डारा के स्थान पर महाप्रसादी का का वितरण किया जाएगा। रविवार की सायं 5.30 बजे अनुज्ञा पूजन, विध्नेश्वर पूजा, प्रथमकाल यज्ञशाला पूजन तथा 108 कलश पूजन होगा। तत्पश्चात रात्रि 9.00 बजे महापूर्णाहुति, आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। सोमवार प्रात: 7.00 बजे से नदी पूजन, द्वितीय काल यज्ञशाला पूजन, पूर्णाहुति, महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा। सायं 6.00 बजे से रात्रि 8 बजे तक महासंकल्प, विध्नेश्वर पूजा, महामृत्युजंय हवन, नवग्रह हवन, महापूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। सायं 5.00 बजे से महाप्रसादी का वितरण प्रारंभ होगा। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से उपरोक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपील करते हुए कोविड सावधानियों का ध्यान रखने का आह्वान किया है।