फीस के आभाव में छात्रों को परीक्षा से न किया जाए वंचित, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की शहर इकाई ने छात्रों को स्कूलों की फीस जमा नहीं किए जाने की स्थिति में परीक्षा से वंचित नहीं किए जाने की मांग की है। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शहर अध्यक्ष हितेश सिंहा के नेतृत्व में जिलाशिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपा गए ज्ञापन में बताया गया है कि अधिकांश स्कूलों के प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के अभिभावको ंपर पूरी स्कूल फीस जमा करने के लिए विभिन्न माध्यमों से दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही फीस जमा नहीं किए जाने पर विद्धार्थी को वार्षिक परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिए जाने की चेतावनी दी जा रही है। विश्वदीप सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दुर्ग, डी.ए.वी.दुर्ग, सनसाईन दुर्ग एवं अन्य स्कूलों के प्रबंधन द्वारा यह किए जाने का आरोप संगठन ने लगाया है। उन्होंने मांग की है मजबूर अभिभावकों को फी जमा करने लिए वक्त दिया जाए साथ ही उन्हें परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोके जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने शिक्षा अधिकारी से आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौपने वालों में हरिश देवांगन, गोल्डी कोसरे, सोनू यादव, राहुल यादव भी शामिल थे।