केंद्रीय बजट, जन भावनाओं की अनदेखी, कोरोना की मार झेल रही जनता पर बढ़ेगा मंहगाई का बोझ : अरुण वोरा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। केंद्रीय बजट 2021-22 पर दुर्ग शहर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के बजट में जन भावनाओं व जन हितैषी मुद्दों की अनदेखी की गई है। वहीं बजट में प्रस्तावित प्रावधानों से कोरोना संक्रमण काल के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे नागरिकों पर मंहगाई की दोहरी मार पड़ेगी। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें आज तक कभी बजट में नहीं बढाई गईं हैं। इससे महंगाई का बोझ सीधा जन मानस पर पड़ेगा।
सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि 35 हजार करोड़ कोरोना वैक्सीन के नाम पर एलोकेट करने का लाभ देश की गरीब जनता को मुफ्त वैक्सीन के रूप में मिलेगा या फिर केंद्र की भाजपा सरकार इन पैसों से पड़ोसी देशों को मुफ्त वैक्सीन देगी। वैक्सीन के साथ ही कोरोना के कारण मंद पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने विशेष पैकेज की उम्मीद थी, जिस बारे में कोई बात नहीं कही गई है। सोलर लाइट की कीमतों में वृद्धि आश्चर्यजनक है पूरा विश्व वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है वहीं देश मे सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देने की जगह कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। बिना सोचे समझे और विचार विमर्श के इस कठिन समय मे देश के इतिहास का सबसे खराब बजट पेश किया गया है। जनता जनार्दन सब देख रही है और आने वाले समय में जरूर इसका सबक सत्ताधारी दल को देश की जनता सिखाएगी।