Top News

पटवारी लौटेंगे काम पर, राजस्व मंत्री ने मांगों पर सहानुभूति से विचार करने का दिया आश्वासन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के पटवारियों द्वारा अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल को वापस लिए जाने की खबर आ रही है। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से मुलाकात कर पटवारियों ने काम लौटने की बात कही है। वही राजस्व मंत्री ने पटवारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि प्रदेश भर में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ 14 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रहे थे। पटवारी पदाधिकारियों ने पिछले दिन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर 9 सूत्रीय मांग की सूची सौंप कर विचार करने का अनुरोध किया। जिस पर राजस्व मंत्री ने हर एक उचित मांग पर सार्थक पहल किए जाने का भरोसा दिलाया। कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के उनके हर एक जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। उन्होने प्रदेश भर के पटवारियों को काम पर वापस आने के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और नववर्ष की बधाईयां देते हुए कहा कि उनकी सहानुभूति पटवारियों के साथ है।
इस अवसर पर प्रान्ताध्यक्ष अश्वनी वर्मा, उपप्रान्ताध्यक्ष कृष्ण कुमार मिरी, प्रशान्त दुबे, सचिव राजेश बंजारी, विभव सिंह, कोरबा जिलाध्यक्ष दमोदर तिवारी, रायगढ़ जिलाध्यक्ष भागवत कश्रूप, जांजगीर जिलाध्यक्ष ज्योतिस सर्वे सहित कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सूरजपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर, रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, जशपुर, कवर्धा, गरियाबंद, सरगुजा, कांकेर से राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।