दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश सरकार के दो साल पूर्ण होने पर मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में कार्यक्रम कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल व ब्लाक अध्यक्ष अलताफ अहमद ने प्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस दौरान 25 प्रतिनिधियों को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। सरकार के सफलतम 2 वर्ष का कार्यकाल में अपने 36 घोषणापत्र में से 24 घोषणाओं को अब तक पूरा करना यह बड़ी उपलब्धि है।किसानों का कर्जा माफ, 25०० में धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, मोर जमीन मोर मकान, शहरी स्वास्थ्य योजना, दीदी क्लीनिक, गौधन किसान योजना, दो रुपए किलो में गोबर खरीदी, वन अधिकार पट्टा, तेंदुपत्ता संग्रहण, जैसी महत्ती योजनाओं को लागू कर लोगों का लाभ पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम में सुमित वोरा, आयुष शर्मा, हेमंत तिवारी, राजेश वादयलकर, पार्षद नजत परवीन, श्रद्धा सोनी, रउफ कुरैशी, पूर्व पार्षद राजकुमार वर्मा, कन्या ढीमर, शिवाकांत तिवारी, पाशी अली, रत्ना नारमदेव, अशोक मेहरा, गणेश सोनी, अब्दुल वहीद चौहान, पार्वती शेंडे, अलख नवरंग, छाया चौधरी राकेश सिन्हा थानेश्वर साहू , मोहित वाल्दे, निशांत गोडबोले, शैलेश चंदे,जगमोहन ढीमर, प्रियंका मोडघरे, नरेंद्र पटेल, आनंद श्रीवास्तव, नंदकिशोर शर्मा, भुनेश्वरी कुलदीप ,विनोद सेन, बिंदु राजपूत मौजूद थे।