रायपुर (छत्तीसगढ़)। बिलासपुर उच्च न्यायालय द्वारा राज्य के विभिन्न न्यायालयों में पदस्थ न्यायाधीशों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत 5 जिलों के जिला सत्र न्यायाधीश के पद नए जजों की नियुक्ति की गई है। दुर्ग जिले में जिला सत्र न्यायाधीश जीके मिश्रा के सेवानिवृत होने के बाद यह पद लंबे समय से रिक्त था। यहां राजेश श्रीवास्तव को जिला सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव इससे पूर्व दुर्ग जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश पद की जिम्मेंदारी निभा चुकें है। उन्होंने यहां महादेव हत्याकांड, कन्हैया यादव हत्याकांड जैसे बहुचर्चित प्रकरणों पर फैसला दिया है।
न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव वर्तमान में जांजगीर चांपा न्यायालय में जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ है। इसी प्रकार मुंगेली में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद यहां रिक्त पद पर रायपुर परिवार न्यायालय के एडिश्नल प्रिंसपल जज अरविंद्र कुमार सिन्हा को मुंगेली का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। स्टेट को.आपरेटिव ट्रिब्यूनल के चेयरमैन जस्टिस जगदंबा राय को जांजगीर चांपा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वहीं हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार अरविंद्र कुमार वर्मा को बिलासपुर का जिला सत्र न्यायाधीश, नीता यादव को विशेष न्यायाधीश (एससी, एसटी) जांजगीर से कवर्धा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। नीता यादव के तबादले के बाद न्यायाधीश जगदंबा राय जांजगीर चांपा के विशेष न्यायाधीश (एससी, एसटी) की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। पंकज कुमार सिन्हा को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अति. सचिव रायपुर से बेमेतरा का अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।