दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सफाई के प्रति लापरवाही बरतना कुष्ठ बस्ती के सुपरवाइजर अनिल भट्ट को भारी पड़ गया। कमिश्नर ने गंदगी पर न सिर्फ नाराजगी जाहिर की, वरन यहां के सुपरवाइजर काम से बाहर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने नालियों में गंदगी डालने वाले 3 लोगों पर भी जुर्माना लगाया। इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन सोमवार को मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य शिविर योजना के क्रियान्वयन के लिए कचहरी वार्ड पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुष्ठ आश्रम बस्ती का भ्रमण कर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। बस्ती की साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। इस पर उन्होंने दरोगा और सुपरवाइजर तत्काल तलब किया और जमकर फटकार लगाई। इस दौरान सुपरवाइजर अनिल भट्ट द्वारा सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया गया। इस पर कमिश्नर ने सुपरवाइजर को काम से हटाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कमिश्नर ने बस्ती के निरीक्षण के दौरान कई लोगों द्वारा कचरा नालियों में डालने पाया। इस पर उन्होंने तीन लोगों पर 100-100 रुपए जुर्माना भी लगाया।

