दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा 31 अक्टूबर को ई-मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रति दिवस के कार्य प्रभावित होने की स्थिति में लोगों के बीच उपस्थित होकर विधिक जागरूकता शिविर लगाना सुरक्षित नहीं है। इसे दृष्टिकोण रखते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ई-प्लेटफाॅर्म के माध्यम से 31 अक्टूबर को विशेष ई-मेगा कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। विशेष ई-मेगा कैंप में प्राप्त एस.ओ.पी. अनुसार दो स्थान निर्धारित किए गए हैं। एक स्थान जहां जिला न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक या अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे, वह कोर प्लेस होगा। दूसरा स्थान में हितग्राही विडियो क्रांफ्रेसिंग लिंक से जुडेंगे। जिसका लाईव प्रसारण जिला विधिक सेवा के फेसबुक एवं यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा।
कैंप में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, प्राकृतिक आपदा से मृत्यु हो जाने अथवा घायल होने, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर संबंधित योजना से सहायता राशि प्रदान किया जाएगा। कैंप के माध्यम से विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत होने पर हेल्प लाईन नंबर 15100 एवं दूरभाष नंबर 078823230618 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।