डब्ल्यूएचओ के नियमो का नही हो रहा पालन, रोडवेज कर्मचारीयो ने उठाई सुरक्षा की मांग

हिसार : कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) व सरकार की तरफ़ से नियम तय किए हुए हैं। रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने उन नियमों के विभाग में लागू नहीं करने के आरोप लगा रहे है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने नियमों को लागू करवा कर कर्मचारियों की सुरक्षा करने की मांग उठाई है।

हिसार डिपो की तालमेल कमेटी के नेताओं राजपाल नैन, रामसिंह बिश्नोई, राजकुमार चौहान, रमेश माल व अरुण शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर रोडवेज अधिकारियों पर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सिरसा डिपो के कर्मचारी चंद्रशेखर व गत दिवस जींद डिपो के परिचालक सतपाल की मौत के लिए सीधे तौर पर विभाग के शीर्ष अधिकारी ज़िम्मेदार हैं। स्टैंड व बसों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं की जाती है। चालक व परिचालकों को मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। दफ्तरों में जहाँ ग्रुप-सी और डी के कर्मचारियों के लिए 50 फीसद हाजिरी सुनिश्चित की गई है और बैठने के लिए छह फीट की दूरी रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं इसके विपरीत बसों में पूरी क्षमता के साथ सवारियाँ बैठाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके कारण चालक व परिचालकों में कोरोना महामारी फैलने का ख़तरा सबसे ज़्यादा है।

You cannot copy content of this page