राफेल के लिए घातक बने कबूतर, एयर मार्शल ने लिखा हरियाणा सरकार को खत

नई दिल्ली। अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात एयरक्राफ्ट्स को पक्षियों से खतरे खतरे की आशंका जाहिर की गई है। इस मुद्दे पर एयर मार्शल महेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास पक्षियों की बड़ी तादाद है, जो इन एयरक्राफ्ट्स के लिए खतरा पैदा कर सकती है। खासकर फाइटर जेट राफेल को। इसका कारण उन्होंने इलाके में गंदगी को बताया गया है। 

एयर मार्शल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ‘एयरफील्ड से बड़े और छोटे पक्षियों को दूर रखना जरूरी है। इसके लिए इलाके में कूड़ा हटाने की प्रक्रिया को सुधारी जाए। गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया जाए। इससे आईएएफ बेस के आसपास कबूतरों की तादाद कम करके की जा सकती है।