पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर, हुई है मस्तिष्क की सफल सर्जरी, कोरोना से भी हैं संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84 वर्ष) के वेंटिलेटर पर होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मस्तिष्क की सर्जरी किए जाने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। सर्जरी से पूर्व अस्पताल में कराए गए कोविड-19 के टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी पुष्टि प्रणव मुखर्जी ने स्वयं ट्वीट के माध्यम से की थी।

बताया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी सर्जरी के लिए सेना के आर एंड आर हास्पिटल में दाखिल हुए थे। जहां रक्त का थक्का हटाने के लिए मस्तिष्क की सफल सर्जरी की गई है। जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है।
आपको बता दें कि सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को कोविड-19 टेस्ट कराने को कहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘किसी दूसरे प्रॉसिज़र के लिए अस्पताल जाने पर आज मुझे पता चला है कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हूं। मैं पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से आग्रह करता हूं कि वो खुद को आइसोलेट करें और अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें।’