नवदृष्टि फाउंडेशन ने कोरोना संक्रमण काल में ब्लड बैंक में रक्त की कमी दूर करने चलाया अभियान, 102 ने किया रक्तदान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण काल में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून संग्रहण की कमी को.दूर करने नव दृष्टि फाउंडेशन द्वारा अभियान चलाया गया है। इस अभियान से प्रेरित होकर हमर बाजार के 102 सदस्यों द्वारा रविवार को रक्तदान किया गया। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक कर्मचारी डॉ जिज्ञासा, नेमा चंद्राकर, आशा साहू, कीर्तन, चेतन, मनीषा, रुपेश, महेंद्र, तरन्नुम ने पूरा समय सेवा दे रक्तदान प्रक्रिया  को पूर्ण कराया।
आपकों बता दें कि नव दृष्टि फाउंडेशन ने अभियान चला विभिन्न संगठनों व संस्थाओं से रक्तदान करने अपील की है। इस कड़ी में पिछले दिनों नगर निगम के सभापति राजेश यादव के साथियों, सराफा व्यापारियों द्वारा रक्तदान किया गया। आज रविवार हमर बाजार के सदस्यों ने दुर्ग ब्लड बैंक आ कर रक्तदान किया सुबह से ही लोगों में रक्तदान के प्रति उत्साह बना रहा। रक्तदानियों के उत्साह वर्धन व मार्गदर्शन हेतु नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, संतोष राजपुरोहित, सुरेश जैन, हरमन दुलाई, जितेंद्र हासवानी, मुकेश राठी, रितेश जैन, उज्जवल पींचा ब्लड बैंक में उपस्थित रहे। हमर बाजार के अध्य्क्ष मोहम्मद अली सहित मिहिर सम्मददार, हरीश गौरी, नरेश जैन, ललित खापर्डे, सुनील वैष्णव, अजय खंडूजा सहित लगभग 102 लोगो ने रक्तदान किया। 
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से राज आढ़तिया ने अपील की है की जो सामाजिक संगठन या संस्था रक्तदान करना चाहते हैं उनका स्वागत है। हम उनका पूरा सहयोग करेंगे। कुलवंत भाटिया ने लोगों से घर से निकल ब्लड बैंक आ रक्तदान करने की अपील की व कहा हम लोगों को ब्लड बैंक पहुंचने में पूरा सहयोग करेंगे।
नवदृष्टि फाउंडेशन  के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलाई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,  किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी, प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू, शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल  सभी रक्तदानियों को शुभकामनाएं दीं हैं।