कोरोना के 117 दिन बाद हुआ पहला टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज ने हराया इंग्लैंड को

(साउथ हैम्पटन)| कोरोना के 117 दिन बाद हुए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड अपनी आखिरी पांचों टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारा है। साउथैप्टन टेस्ट से पहले इंग्लैंड पिछले साल सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका से हुई टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 107 रन से हारा था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी और 65 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में 251 और वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में 381 रन से उसे हार झेलनी पड़ी थी।
वेस्टइंडीज विरुद्ध इंग्लैंड के मैच में पाच्वे दिन जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज टीम ने 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे ज़्यादा 95 रन बनाए ब्लैकवुड ने 154 गेंदों की पारी में 12 चौके लगाए। ब्लैकवुड ने रोस्टन चेस (37) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन और शेन डोरिच (20) के साथ पांचवें विकेट के लिए 68 रन की उपयोगी साझेदारियाँ की। कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 14) और सुबह चोटिल होकर क्रीज छोड़ने वाले सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (नाबाद 8) ने टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है और इस तरह से वेस्टइंडीज ने 40 अंकों के साथ अपना खाता भी खोला। ब्लैकवुड का यह 11वां अर्धशतक था। वहीं, तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिय़ल ने पहली पारी में 4 और दूसरी में 5 विकेट लिए। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए। इसमें से पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

You cannot copy content of this page