रायपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल बघेल की अध्यक्षता में आज महानदी भवन मंत्रालय में मंत्रि-मंडलीय उप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य में अनुमानित 160 से 165 लाख मीट्रिक टन धान के शत-प्रतिशत निष्पादन के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में केंद्रीय और राज्य पूल में 125 लाख मीट्रिक टन धान के निष्पादन की संभावना जताई गई, जबकि लगभग 40 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त धान की नीलामी के लिए निविदा प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से धान नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अंतिम निर्णय मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया जाएगा। बैठक में धान खरीदी व्यवस्था, कस्टम मिलिंग, किसानों के लिए बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता, टोकन स्थिति और अन्य किसान हित से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की गई।
धान खरीदी के आंकड़े
इस खरीफ विपणन वर्ष में राज्य में 160 से 165 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 113 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है और इसके एवज में 21.54 लाख किसानों को 25,549 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
प्रमुख उपस्थितियां
बैठक में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, सचिव श्री अन्बलगन पी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।