
भिलाई (छत्तीसगढ़)। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वैशाली नगर विधानसभा के बाद भिलाई विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इन चार सालों में लगभग दो साल तक सरकार को कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इसके बावज़ूद सरकार छत्तीसगढ़ के विकास और जनता के हित में हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाती रही। किसान ग्रामीणों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने, प्रदेश हर व्यक्ति को इलाज की सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराने, शिक्षा के स्तर को बेहतर करने, युवाओं गोपालकों की समृद्धि के लिए योजनाएं बनाई और क्रियान्वित किया। अब इन योजनाओं का लाभ सामान्य जन तक पहुंच रहा कि उसकी जानकारी लिए जाने के उद्देश्य से भेंट-मुलाकात की शुरुआत की गई। जिसमें नागरिकों से सीधा संवाद कर जमीन हकीकत परख रहे हैं। उन्होंने कहा भेंट-मुलाकात की शुरुआत 4 मई से की गई है। इस अवधि में छत्तीसगढ़ की प्रायः सभी ग्रामीण परिवेश वाली विधानसभाओं के नागरिकों से संवाद किया जा चुका है। शहरी विधानसभाओं में भेंट-मुलाकात करने यहां उनका आगमन हुआ है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के अंतर्गत भिलाई के बालाजी नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया। स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, बालाजी नगर, खुर्सीपार में मुख्यमंत्री ने स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचरों के साथ ग्रुप फोटोशूट भी करवाया।

मुख्यमंत्री ने आज भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात में क्षेत्रवासियों को 33 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्याे की सौगात दी। इनमें तीन करोड़ 82 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 30 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुर्सीपार के मोहन लाल जैन शासकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित भेंट-मुलाकात में भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 40 लाख रुपए के शेड निर्माण, 14 लाख 25 हजार रुपए के मंच निर्माण व लाइटिंग कार्य, 54 लाख रुपए के भवन निर्माण, दो करोड़ 20 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण, 30 लाख रुपए के सड़क निर्माण तथा 24 लाख रुपए के गार्डन व बैडमिंटन कोर्ट्स का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में 80 लाख रुपए के जीर्णोद्धार कार्यों, 97 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण, सात करोड़ रुपए के रेडीमेड गारमेण्ट फैक्ट्री, 24 लाख रुपए के तीन महिला पिंक टायलेट निर्माण, दस करोड़ रुपए के आधुनिक हार्डवेयर व साफ्टवेयर सुविधाओं सहित बीपीओ निर्माण कार्य, विभिन्न वार्डों में एक करोड़ चार लाख रुपए के फुटपाथ निर्माण, दो करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से डामरीकृत सड़कों के नवीनीकरण कार्य, 25 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष, प्रकाश व्यवस्था एवं पेवर ब्लॉक कार्य, 25 लाख रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद स्कूल में शौचालय एवं अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य, 83 लाख रुपए के हुडको शहीद स्मारक से उतई रोड एवं शहीद चौक से रेलवे ट्रैक तक डामरीकरण व नवीनीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 58, 64, 68 व 69 में दो करोड़ 70 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण कार्य तथा वार्ड 64 में डेढ़ करोड़ रुपए के पेवर ब्लॉक एवं एक करोड़ 47 लाख रुपए के तीन गेट व पार्किंग शेड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात स्थल से सी-मार्ट की चार गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्व-सहायता समूहों की महिलाएं इन गाड़ियों में गली-मोहल्लों में जाकर स्थानीय उत्पादों की बिक्री करेंगी।

स्वामी आत्मानंद स्कूल, सेक्टर 6 की छात्रा यागिनी देवांगन ने अपने स्कूल के बारे में मुख्यमंत्री को अंग्रेजी में बताया। मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया अच्छे स्कूल और अच्छी सुविधाओं के लिए। मुख्यमंत्री ने रागिनी से स्वामी आत्मानंद के बारे में पूछा जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि गरीब परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़े।
एमपी विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें हर महीने हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिल रहा है, पैसे बच रहे हैं। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने पूछा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में किसने किसने भाग लिया, इस पर जवाब देते हुए तृषा ज्योति एक्का ने बताया कि उनकी टीम को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी में पहला स्थान मिला है। तृषा ने खेल सुविधाओं की मांग की और बताया कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को पांच पांच हजार का इनाम मिला है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 26 लाख लोगों ने भाग लिया है।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए राधा ने बताया कि वह मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का लाभ ले रही है, बच्चा कमजोर था। अब उसे पूरक पोषण आहार मिल रहा है, उसकी सेहत अच्छी हो रही है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की लाभार्थी भारती ने बताया कि उसके बच्चे के हाथ की हड्डी टूट गई थी जिसका इलाज आयुष्मान कार्ड से शंकराचार्य अस्पताल में कराया है, धीरे-धीरे वह पूरी तरह ठीक हो रहा है। भारती ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
गोधन न्याय योजना के हितग्राही राम अवतार यादव ने बताया कि उनकी 27 गाय और 6 भैंस है। 500 किलो गोबर रोज निकलता है। पर गोठान वाले पूरा गोबर नहीं खरीदते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूरा गोबर खरीदने संबंधितों को निर्देशित करने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरा गोबर खरीदने कहा। राम अवतार गोबर बेचकर कार खरीदने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि रोज उनका पूरा गोबर खरीदा जाए तो वे जल्दी ही अपना सपना पूरा कर लेंगे। अभी तक उन्होंने 48 हजार रुपए का गोबर बेचा है।
बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा दुर्गा साहू ने बताया कि बेरोज़गारी भत्ता के लिए मेरा पंजीयन हो गया है, मुझे अब बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा, दुर्गा को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी।
