वेतनवृद्धि रोकने से टीचर नाराज, बोले एक दिन का दिया वेतन हटाए बंदिश

दुर्ग (छत्तीसगढ़). राज्य सरकार द्ववारा कोरोना संकट को देकते हुए वेतन वृद्धि रोकने के फैसले पर टीचर्स की नाराजगी सामने आई है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग व सचिव सामान्य प्रशासन के नाम कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी जाहिर की। टीचर्स ने ज्ञापन के माध्यम से वेतन वृद्धि पर बंदिश तत्काल हटाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि लगाने पर रोक का आदेश जारी किया गया है। कोरोना की लड़ाई में सरकार के सहयोग हेतु कर्मचारियों ने 1 दिन का वेतन स्वेच्छा से दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के शिक्षक कोरोना के विरूद्ध अभियान में काम कर रहे हैं। इसके बाद भी शासन द्वारा जारी आदेश कर्मचारियों को हतोत्साहित करने वाला है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष कमल वैष्णव, दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष किशन देशमुख, संजय चन्द्राकर, महेश चन्द्राकर, टिकेन्द्र चन्द्राकर और मंशाराम लहरे शामिल थे।

You cannot copy content of this page