दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रविवार की शाम डूमरडीह, उतई के स्कूल दीपशिखा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के किचन शेड में आग लग गई। सूचना पर भिलाई सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम की दमकल वाहन मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग पर काबू करने की इस कार्रवाई में अग्निशमन वाहन चालक महिंद्र चंदेल, फायरमैन मुख्तार अली, टिकेंद्र, धर्मेंद्र, हीरामन की विशेष भूमिका रही।