छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 184, सर्वाधिक बिलासपुर से

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को 35 संक्रमितों की पहचान हुई है। इस प्रकार से अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 हो गई है। देर शाम 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिनमें जिला बिलासपुर से 18, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 03,बलौदाबाजार से 02 व कोरिया से 01 मरीज शामिल हैं।
जानिए कहाँ से कितने है संक्रमित मरीज
कांकेर 5
बिलासपुर 38
रायगढ़ 9
राजनांदगांव 21
बालोद 16
कोरिया 7
कवर्धा 7
जांजगीर 10
बलौदाबाजार 17
गरियाबंद 5
सरगुजा 7
सूरजपुर 1
कोरबा 13
मुंगेली 12
रायपुर 1
बेमेतरा 2
बलरामपुर 6
पेंड्रा 3
जशपुर 1