दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वैश्विक महामाही कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिये राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार पर खर्च का अतिरिक्त भार आ गया है। इस स्थिति में बोरी के किसानों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की है। वैसे तो किसान कोरोनावायरस व प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित है। इसके बावजूद किसान स्थिति से निपटने सरकार को हर संभव मदद करने को तैयार हैं।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की प्रेरणा से दुर्ग ब्लाक के बोरई गांव के किसानों ने कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में सरकार का साथ देने का निर्णय लिया। इस साल मौसम की प्रतिकूलता के कारण किसानों के फसल को व्यापक क्षति हुई थी। राज्य सरकार ने आरबीसी 6-4 के अंतर्गत प्रभावित किसानों को राहत राशि प्रदान की थी। बोरई गांव के सरपंच के सहयोग से किसानों ने राहत राशि में से 51 हजार रूपये चंदा इकट्ठा करके मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिये राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को चेक प्रदान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के जिला अध्यक्ष उत्तम चंद्राकर, दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष परमानंद यादव, डा. टीकम साहू और कांति देशमुख मौजूद थे ।