छत्तीसगढ़ के फंसे छात्रों व श्रमिकों की होगी वापसी, मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से की चर्चा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन के कारण देशभर के अलग-अलग राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों और श्रमिकों की जल्द ही वापसी होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की है। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों और छात्रों की समस्याओं को लेकर जानकारी दी। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार से विधिवत प्रस्ताव मिलने पर त्वरित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया है।

लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा सहित असम, उत्तराखंड व यूपी सहित अन्य राज्यों में छत्तीसगढ के छात्र व श्रमिक फंसे हुए हैं। वापसी के लिए यह सब बार-बार राज्य सरकार से गुहार लगा चुके हैं। वहीं परिजन भी छात्रों की वापसी को लेकर सरकार से अपील कर रहे हैं। इसको लेकर एक जनहित याचिका भी हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें कोर्ट ने राज्य सरकार से जानकारी मांगी है।
मुख्य सचिव ने भेजा प्रस्ताव
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आरपी मंडल ने केंद्रीय गृह सचिव को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आशा है अन्य राज्यों में लॉकडाउन के कारण कठिनाई में रह रहे सभी छत्तीसगढ़वसियों की शीघ्र सकुशल वापसी होगी। देश के अलग-अलग 8 राज्यों में 84257 श्रमिक फंसे हैं। इसके अलावा पढ़ने जाने वाले विद्यार्थी भी कई राज्यों में फंसे गए हैं।