कोरोना संक्रमण, ​​​​​​​कांग्रेस प्रवक्ता देवेश ने दिया लॉकडाउन बढाएं जाने का सुझाव

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं राष्ट्र उत्कर्ष अभियान के प्रांतीय संयोजक देवेश मिश्रा ने सरकार से वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लॉक डाउन की अवधि बढ़ाये जाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत ही खतरनाक है ।प्रारंभ में यहाँ लोगों ने इसे बहुत ही हल्के अंदाज में लिया परन्तु सरकार द्वारा कड़े रुख अपनाए जाने के बाद ही लोग व जननेता व प्रतिनिधि भी गंभीर हुए।

जारी वक्तव्य में देवेश मिश्रा ने कहा कि अभी सरकार  सिर्फ लॉक डाउन करके कुछ लोगों को ही चिन्हित कर पाई और स्वयं जानकारी इकट्ठा कर कोरोना संक्रमित अथवा संदिग्ध लोगों को पकड़कर जाँच किया। परन्तु अब शासन को चाहिये कि इसे एक अभियान के तहत पूर्णतः लॉक डाउन कर हर घर में स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाँच की जावे,जिससे संदिग्ध अथवा छुप रहे कोरोना पीड़ित की पहचान हो सके।तभी इस भयंकर महामारी से हम लोगों को निजात मिल पायेगा। इस दौरान सरकार सभी जरूरत की सामग्री राशन खाद्य पदार्थ व रुपये गरीबों के अलावा मध्यम वर्गीय लोगों को भी उपलब्ध कराए।