दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राजनांदगांव-दुर्ग जिला सीमा क्षेत्र से लगे ग्राम छोटे बिरेझर और बड़े टेमरी के रहवासी पुलिस अनदेखी से हलाकान है। यहां अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर रोक नहीं लगाए जाने से ग्रामीण दहशत में है। वहीं यहां धारा 144 का उल्लंघन किए जाने व शराब की अवैध बिक्री बेखौफ जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां अवैध शराब की धड़ल्ले बिक्री हो रही है। धारा 144 का पालन कराने में पुलिस रूचि नहीं ले रही है। जिससे बाहरी लोगों की आवाजाही यहां बनी हुई है। इस स्थिति के चलते ग्रामीण कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना से दहशतजदा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सबंध में संबंधित पुलिस लिटिया चौकी व घुमका थाना में शिकायत किए जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।