निर्भया केस, सभी चार दोषी कल लटकाए जाएगें फांसी के फंदे पर

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के सभी दोषियों को याचिका खारिज कर दी है। लगभग 7 साल पुराने इस मामले के दोषियों को कल शुक्रवार की सुबह 5. 30 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।

इससे पहले निर्भया में दोषी मुकेश की आखिरी चाल भी काम नहीं आई। सुप्रीम कोर्ट ने  उसकी याचिका को खारिज कर दिया.। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोषी अपने सारे कानून विकल्पों का इस्तेमाल कर चुका है। बता दें कि उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर फांसी पर रोक की मांग की थी। मुकेश ने अपनी अर्जी में मांग की थी कि फांसी से पहले उसे किसी भी कोर्ट में याचिका दाखिल करने की इजाजत दी जाए।