नगपुरा में सुशासन तिहार समाधान शिविर संपन्न, जनता की समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण

दुर्ग, 16 मई 2025।
जनपद पंचायत दुर्ग के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, नगपुरा में शुक्रवार को सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं व मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा। शिविर में प्रमुख रूप से विधायक श्री ललित चंद्राकर उपस्थित रहे।

विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि देश में गारंटी का मतलब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गारंटी पर जनता का पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय जो वादे किए गए थे, सरकार उन्हें जमीन पर उतारने का काम कर रही है।

समाधान शिविर में ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। लोगों से प्राप्त आवेदनों में से 4642 आवेदन आए, जिनमें 4456 का त्वरित समाधान कर दिया गया।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1426 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1420 का निराकरण किया गया।
  • पेंशन के 300 आवेदन, स्वच्छ भारत मिशन के 228 आवेदन (223 निराकृत),
  • 124 राशन कार्ड के आवेदन (121 निराकृत) प्राप्त हुए।
  • जनपद पंचायत दुर्ग को कुल 3491 आवेदन मिले, जिनमें से 3488 का निराकरण किया गया।

शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और 8 हितग्राहियों को ड्राइविंग लाइसेंस भी वितरित किए गए।

विधायक श्री चंद्राकर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को जल संरक्षण और बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग—किसान, श्रमिक, महिला, बुजुर्ग और अधिकारी-कर्मचारी—के हित में योजनाएं संचालित कर रही है।

मुख्य योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि:

  • महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह मिल रहा है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से छूटे हुए परिवारों का सर्वे कार्य प्रगति पर है।
  • 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।
  • धान खरीदी पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान के साथ बोनस की राशि भी दी गई है।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, जनपद सीईओ श्री रूपेश पांडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, जनपद सदस्य श्री माखन सरिता साहू, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *