दुर्ग में सुशासन तिहार शिविर में आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण, महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम भी आयोजित

दुर्ग, 14 मई 2025: नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में आज दीपक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सुशासन तिहार के तहत आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से निराकरण किया गया। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा, आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्यों और पार्षदों के साथ शिविर में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया और प्राप्त आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

इस शिविर में कुल 138 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 137 का समाधान किया गया, जबकि 1 लंबित रहा। विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन भी शिविर में निराकृत किए गए। आबकारी विभाग से 1 ऑनलाइन आवेदन, क्रेडा विभाग से 1 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से 1 आवेदन, खाद्य विभाग से 6 आवेदन, बिजली विभाग से 2 आवेदन, श्रम विभाग से 25 आवेदन, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश से 6 आवेदन, लोक निर्माण विभाग से 77 आवेदन और समाज कल्याण विभाग से 3 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन सभी को शीघ्र और सही तरीके से समाधान प्रदान किया गया।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित गोद भराई और शिशुओं के अन्नप्राशन कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और उन्हें फल, दूध और पोषण सामग्री भेंट की गई। साथ ही पांच शिशुओं को अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार के महत्व से जागरूक करना था।

इस शिविर में नगर निगम के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी, एमआईसी सदस्य देव नारायण चन्द्राकर, लीना दिनेश देवांगन, मनीष साहू, नीलेश अग्रवाल और पार्षद भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *