दुर्ग, 14 मई 2025/ – जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर दुर्ग पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें नेशनल हाईवे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अव्यवस्थित रूप से खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत धारा 285 बीएनएस के अंतर्गत 10 भारी वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पिछले दो दिनों में यह अभियान नेशनल हाईवे, दुर्ग-बालोद मार्ग और शहर के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर संचालित किया गया। पुलिस द्वारा छावनी, पुलगांव, कुम्हारी, सुपेला और जामुल क्षेत्रों में अव्यवस्थित खड़े भारी वाहनों को चिन्हांकित कर उनके चालकों पर कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान जिन चालकों ने अपने वाहन ऐसे स्थानों पर खड़े किए जहाँ दुर्घटना की संभावना अधिक थी, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया है।
दुर्ग पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियाँ सार्वजनिक मार्गों, विशेषकर नेशनल हाईवे पर खड़ी न करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। इससे न केवल दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होंगी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहेगी।
यह कार्रवाई जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस की सजगता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
