रायपुर, 14 मई 2025।
छत्तीसगढ़ की समृद्ध जनजातीय विरासत को संजोए हुए ट्राइबल म्यूजियम का आज राजधानी रायपुर में भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में न सिर्फ सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव मनाया गया, बल्कि सामाजिक प्रतिनिधियों, छात्रों और नवचयनित कर्मचारियों को सम्मानित कर राज्य सरकार की जनपक्षीय प्रतिबद्धता को भी दर्शाया गया।
🌿 संस्कृति की जीवंत प्रदर्शनी:
जनजातीय संग्रहालय में कुल 14 गैलरियां स्थापित की गई हैं, जहां छत्तीसगढ़ की जनजातीय जीवनशैली को डिजिटल और एआई तकनीक के माध्यम से रोचक एवं सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया है। QR कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर झांकी की पूरी जानकारी मिलती है।
इन गैलरियों में जनजातीय त्योहार, आवास, कृषि उपकरण, नृत्य, वाद्ययंत्र, साथ ही शिकार, फसल मिंजाई, चिवड़ा निर्माण, तेल प्रसंस्करण जैसी पारंपरिक तकनीकों का शानदार प्रदर्शन किया गया है। अंतिम गैलरी में अबूझमाड़िया, बैगा, कमार, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, भुंजिया और पण्डो जैसी विशेष जनजातियों के जीवन को समर्पित किया गया है।

🏆 कथानक समिति का सम्मान:
मुख्यमंत्री श्री साय ने ट्राइबल म्यूजियम की कथानक समिति में योगदान देने वाले प्राध्यापकों और समाज प्रतिनिधियों को मंच से सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में डॉ. अशोक प्रधान, डॉ. किरण नुरुटी, श्री गंगाराम पैंकरा, श्री ईतवारी राम मछिया बैगा, श्री बेदराम बरिहा, श्री लतेल राम नाईक, श्री धनीराम सोरी और श्री तुलाराम ठाकुर शामिल थे।

📚 ‘प्रयास’ के होनहारों को प्रशंसा:
मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘प्रयास’ आवासीय विद्यालय के 112 विद्यार्थियों से मुलाक़ात की, जिन्होंने JEE की मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा:
“प्रयास के विद्यार्थी आदिवासी समाज की नई रोशनी हैं, जो आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।”
👨💼 नियुक्ति पत्र वितरण:
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्रावास अधीक्षकों के 300 नवचयनित पदों में से प्रतीकात्मक रूप से 11 अधिकारियों को मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह भर्ती व्यापम के माध्यम से पूरी की गई थी।
🌱 पर्यावरण संरक्षण का संदेश:
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा संग्रहालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
- मुख्यमंत्री श्री साय ने मौलश्री,
- विधानसभा अध्यक्ष ने अमलतास,
- केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और मंत्री श्री रामविचार नेताम ने मौलश्री का पौधा रोपित किया।
🎤 प्रमुख अतिथि एवं वक्ता:
कार्यक्रम में मंच पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, श्री केदार कश्यप, श्री ओपी चौधरी, श्री दयालदास बघेल, श्री लखन लाल देवांगन, श्री टंकराम वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री खुशवंत साहेब, श्री ईश्वर साहू, श्री आशाराम नेताम, निगम-मंडल के अध्यक्षगण, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा एवं आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर उपस्थित रहे।
