दुर्ग में चला निगम का बुलडोजर: इंदिरा मार्केट-मोती कॉम्प्लेक्स से हटाया अतिक्रमण, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

दुर्ग, 3 मई 2025/दुर्ग नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दूसरे दिन भी सख्त तेवर दिखाते हुए इंदिरा मार्केट और मोती कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आज निगम की टीम ने पुराना सिटी कोतवाली की दीवार से सटे जूते, चप्पल, कपड़ा, मोबाइल रिचार्ज और अन्य अस्थायी दुकानों को हटाते हुए सड़क के दोनों ओर मार्ग को पूरी तरह खाली करवा लिया।

65 से अधिक दुकानदारों ने स्वयं हटाया कब्जा

कार्यवाही की भनक लगते ही करीब 65 दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटा लीं, जिससे किसी प्रकार की जबरदस्ती की स्थिति नहीं बनी। जेसीबी की मौजूदगी ने कार्रवाई को और प्रभावी बना दिया। दुकानदारों ने अपनी सामग्री जैसे बांस-बल्लियाँ, टीन शेड, पान-चाय ठेले व अन्य सामान स्वयं हटाना शुरू कर दिया।

लाउडस्पीकर पर दी गई चेतावनी

बाजार अधिकारी शुभम गोईर और अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनियाँ दीं, जिससे व्यवसाइयों को समय रहते अपनी दुकानें समेटने का अवसर मिल सका।

शांति से चला अभियान, पुलिस रही तैनात

कार्रवाई स्थल पर दुर्ग थाना पुलिस बल की तैनाती रही, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, बाजार विभाग के ईश्वर वर्मा व शशिकांत यादव सहित पूरी टीम मुस्तैद रही।

आगे भी चलेगा अभियान, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स और ग्रीन चौक अगला निशाना

नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण के विरुद्ध यह कार्रवाई जारी रहेगी। अगला चरण फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, श्री शिवम और ग्रीन चौक जैसे अतिक्रमण प्रभावित इलाकों में शुरू किया जाएगा। निगम का उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और शहरी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना है।

निगम का संदेश: अतिक्रमण नहीं, सहयोग करें

अधिकारियों ने कहा कि निगम की मंशा किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं है, बल्कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना प्राथमिकता है। इसलिए दुकानदारों से स्वेच्छा से सहयोग की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *