रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरे के दौरान वे राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र का दौरा करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
शनिवार को अमित शाह दोपहर 12:10 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। वहां वे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और इसके बाद सुरक्षा बलों के कमांडरों के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में बस्तर क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी।

गृह मंत्री के इस दौरे को राजनीतिक और सुरक्षा दोनों ही दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। केंद्र सरकार बस्तर में नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बहाली और विकास कार्यों को गति देने की दिशा में काम कर रही है। अमित शाह की इस यात्रा को इसी कड़ी में देखा जा रहा है।
बस्तर क्षेत्र लंबे समय से नक्सल हिंसा से प्रभावित रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों की सख्ती और सरकार की योजनाओं के चलते स्थिति में सुधार हुआ है। अमित शाह का यह दौरा न केवल सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्र में विकास की नई दिशा भी तय करेगा।
