रायपुर, 30 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर ओलंपिक की भव्य सफलता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन बस्तर के सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “इस आयोजन में हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया, जिससे मैं छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य को देख सकता हूं।”
बस्तर ओलंपिक में दिखा युवा जोश
बस्तर ओलंपिक के विजयी प्रतिभागियों, लखपति दीदियों, नगरीय निकायों और पंचायतों के निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। हजारों की संख्या में युवा हाथों में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तस्वीरें लहराते दिखे और “प्रधानमंत्री जिंदाबाद” के नारे भी गूंजे।

बस्तर ओलंपिक के दौरान 1.65 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें वे लोग भी शामिल थे जो नक्सल हिंसा में घायल हो चुके थे। पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी इस आयोजन को बस्तर के नए युग की पहचान बताया था।
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की नई कहानी
पीएम मोदी की विशेष पहल से छत्तीसगढ़ की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। अब तक 2.25 लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं और इस वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 10 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं और आने वाले 25 वर्षों में यह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
