विशाखापट्टनम में खेले गए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 163 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसे दिल्ली ने महज 16 ओवरों में हासिल कर लिया।
स्टार्क की घातक गेंदबाजी, SRH ढेर
दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सनराइजर्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट चटकाकर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया। स्टार्क ने कुल 5 विकेट झटके और SRH को 37/4 के संकट में डाल दिया।

हालांकि, युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने मोर्चा संभालते हुए 74 रनों की दमदार पारी खेली, जिससे हैदराबाद सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
फाफ डु प्लेसिस की धुआंधार पारी, दिल्ली की आसान जीत
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन शुरुआत की। अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोकते हुए जीत की नींव रखी।
हालांकि, आईपीएल डेब्यू कर रहे ज़ीशान अंसारी ने तीन विकेट चटकाकर SRH को वापसी दिलाने की कोशिश की, लेकिन DC के बल्लेबाजों ने कोई मौका नहीं दिया और 16 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को इस हार से बड़ा झटका लगा।
