बिलासपुर, 30 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिलासपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 33,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने के पीछे के कारण और भाजपा सरकार की विकास योजनाओं पर भी चर्चा की।
अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनेगा विकसित राज्य
पीएम मोदी ने कहा, “यह छत्तीसगढ़ के गठन का रजत जयंती वर्ष है और यह संयोग है कि यह वर्ष अटल जी की जन्म शताब्दी का भी है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा, क्योंकि कांग्रेस के शासन में विकास कार्य नहीं हो पाए और जो हुआ भी, उसमें घोटाले कर दिए गए। उन्होंने कहा कि “हमने छत्तीसगढ़ बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे।”

गैस पाइपलाइन से मिलेगी बड़ी राहत
प्रधानमंत्री ने गैस पाइपलाइन परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ समंदर से दूर होने के कारण यहां गैस पहुंचाना आसान नहीं था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस चुनौती को स्वीकार किया और अब राज्य में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इससे पेट्रोलियम उत्पादों का परिवहन आसान होगा और लोगों को कम कीमत पर सुविधाएं मिलेंगी।
नक्सल प्रभावित इलाकों में आ रही स्थायी शांति
पीएम मोदी ने कहा कि “भाजपा सरकार के प्रयासों के कारण नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थायी शांति का नया दौर शुरू हो चुका है।” उन्होंने ‘बस्तर ओलंपिक’ का उदाहरण देते हुए बताया कि हजारों युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया, जो छत्तीसगढ़ में हो रहे बदलावों का प्रमाण है।
छत्तीसगढ़ की तकदीर और तस्वीर बदल रही है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं का उज्ज्वल भविष्य अपनी आंखों के सामने देख रहा हूं।”
समर्पण और विकास का संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मना रही है और राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का भाजपा का संकल्प अटल है।
