नई दिल्ली, 25 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन को शहीद भगत सिंह समाज सेवा अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें यह सम्मान समाजसेवा और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में शामिल हुईं प्रतिष्ठित हस्तियां

इस विशेष आयोजन का आयोजन शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया। सोसायटी के चेयरमैन इन्द्रजीत सिंह अस्त और अंतर्राष्ट्रीय सिख नेता जगजीत सिंह मुद्दड़ ने विपुल जैन को पटका पहनाकर, प्रतीक चिन्ह और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में दिल्ली-एनसीआर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें तिहाड़ जेल के जेलर राजेश, सोसायटी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट हरविंदर सिंह शोखी, समाजसेविका सरबजीत कौर और शोभा चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
समाजसेवा में विपुल जैन का योगदान
विपुल जैन को इससे पहले भी नेशनल अवार्ड और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न सम्मानों से नवाजा जा चुका है। वे पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सेवा और साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
इस सम्मान से न केवल बागपत बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
