दुर्ग, 24 मार्च 2025 – प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भक्त माता कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों और क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में साहू समाज एवं अन्य समुदायों द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई जाती है। माता कर्मा ने अपने निष्काम भक्ति और समर्पण से भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

माता कर्मा के जीवन से मिलने वाली प्रेरणा
श्री साहू ने कहा कि माता कर्मा का जीवन हमें श्रद्धा, भक्ति, नारी सम्मान और मानव सेवा की प्रेरणा देता है। उनके विराट व्यक्तित्व और भक्ति मार्ग पर चलकर समाज सेवा और लोककल्याण के कार्य करने की सीख मिलती है।
उन्होंने कहा कि भक्त माता कर्मा का संदेश सदियों से समाज को दिशा दिखा रहा है और आगे भी लोगों को धर्म, सेवा और परोपकार के मार्ग पर प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भव्य आयोजन, शोभायात्रा और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता कर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
