अंबिकापुर में कांग्रेस सचिव जरीता लैतफलांग का दौरा, भाजपा पर चुनाव में धांधली के आरोप

अंबिकापुर, 24 मार्च 2025: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ़ की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग अपने एक दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचीं। उन्होंने यहां कांग्रेस भवन में नव निर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष, नगर निगम और पंचायत चुनावों में विजयी पार्षदों, पंच, बीबीसी और जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने ली शपथ

जरीता लैतफलांग के प्रवास के दौरान नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने शपथ ग्रहण किया और पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने बालकृष्ण पाठक को अनुभवी नेता बताते हुए कहा कि भले ही उन्हें विषम परिस्थितियों में जिलाध्यक्ष का पद मिला है, लेकिन उनके अनुभव से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

निगम चुनाव में भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की हार पर जरीता लैतफलांग ने भाजपा पर सत्ता, बाहुबल, धनबल और प्रशासनिक बल के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“भाजपा ने चुनाव में धांधली की है। महापौर चुनाव के बूथवार आंकड़े आज तक जारी नहीं किए गए हैं। सत्ता का उपयोग करके भाजपा ने इस चुनाव को अपने पक्ष में किया है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार की चर्चा नहीं कर रही, बल्कि उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दे रही है जिन्होंने चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा,
“जो जीते हैं, उन्हें बहुत-बहुत मुबारकबाद और जो नहीं जीत सके, उन्हें भी बधाई, क्योंकि वे लोकतंत्र के इस संघर्ष में डटे रहे।”

जनप्रतिनिधियों से जनता के हित में काम करने की अपील

इस अवसर पर उन्होंने नव निर्वाचित पार्षदों और पंचायत प्रतिनिधियों से जनता की सेवा को सर्वोपरि रखने और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *