छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर और कांकेर जिलों में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 30 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया।
बीजापुर के गंगालूर में बड़ी कार्रवाई
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि सबसे बड़ी मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर इलाके में हुई, जो नक्सली गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई जब 3 मार्च को इलाके में सक्रिय नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इस ऑपरेशन में उसके 26 पूर्व साथियों को ढेर कर दिया गया।

कांकेर में भी चला ऑपरेशन
बीजापुर से लगभग 300 किमी दूर कांकेर जिले में भी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोला। यहां डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने चार नक्सलियों को मार गिराया। कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर हुई इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।
80 दिनों में 113 नक्सली मारे गए
बीते 80 दिनों में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में कुल 113 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से 91 अकेले बीजापुर जिले में मारे गए। पिछले साल बस्तर संभाग में 287 नक्सली मारे गए थे।
अमित शाह बोले- ‘नक्सल मुक्त भारत’ की ओर बढ़ रहा देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि “हमारे जवानों ने नक्सल मुक्त भारत अभियान की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ कठोर नीति अपनाते हुए उनके खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। आत्मसमर्पण और पुनर्वास की सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ रहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। देश 31 मार्च तक नक्सल मुक्त होगा।”
ऑपरेशन जारी, पुलिस ने वरिष्ठ नक्सली नेताओं को पकड़ा
आईजी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर और सुकमा की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा कमांडो और सीआरपीएफ के जवानों ने गंगालूर में गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर तक लगातार गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ खत्म होने के बाद 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने जंगल में छिपे कई वरिष्ठ नक्सली नेताओं को भी हिरासत में लिया है।
शहीद जवान राजू ओयम के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ निकाला गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “हमारे जवान का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई पूरी ताकत से जारी रहेगी।”
सुरक्षा बलों ने बस्तर के विभिन्न जिलों में नक्सलियों के खिलाफ एक साथ कई ऑपरेशन शुरू किए हैं। पुलिस ने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर अभी भी अभियान जारी है।
