रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास खरोरा में ITBP कैंप से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुड़ीपारा स्थित ITBP की 38वीं बटालियन में एक सिपाही ने अपने ही असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को करीब 18 राउंड गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
व्यक्तिगत विवाद बना हत्या का कारण?
पुलिस के मुताबिक, मुड़ीपारा कैंप में तैनात ASI देवेंद्र सिंह दहिया और सिपाही सरोज कुमार के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में सिपाही ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर ASI पर गोली चला दी। गोली लगते ही देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

पूछताछ में जुटी पुलिस
घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह व्यक्तिगत विवाद का मामला लग रहा है, हालांकि पूछताछ के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है। ITBP जैसे सख्त अनुशासन वाले बल में इस तरह की घटना चिंता का विषय है। पुलिस अब कैंप के अन्य जवानों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि विवाद की असली वजह का पता चल सके।
