रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कई अहम घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने पूरे दिन सुर्खियां बटोरीं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर ईडी (ED) की 11 घंटे लंबी छापेमारी चली, वहीं बलरामपुर में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, सरकार ने “छावा” फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है और 5-5 लाख के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया। आइए जानते हैं दिनभर की बड़ी खबरें:
1. भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 11 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान 33 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। बघेल ने कहा कि ईडी अधिकारियों ने परिवार के किसी भी सदस्य से पूछताछ नहीं की, सिर्फ संपत्तियों और आभूषणों की जानकारी ली।

2. बलरामपुर में पटाखा दुकान में विस्फोट, 5 की मौत
बलरामपुर जिले के रंका थाना क्षेत्र में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 2 वयस्क, 1 किशोरी और 2 मासूम बच्चे शामिल हैं। दम घुटने से सभी की मौत हुई। झारखंड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
3. कांग्रेस नेता द्वितेंद्र मिश्रा के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
आयकर विभाग ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा के अंबिकापुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। उनके खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत दर्ज थी। इसके अलावा, राजनांदगांव के संजीवनी अस्पताल में भी इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा।
4. छत्तीसगढ़ सरकार ने “छावा” फिल्म को किया टैक्स फ्री
छत्तीसगढ़ सरकार ने “छावा” फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। अब दर्शकों को टिकट पर टैक्स नहीं देना होगा, जिससे फिल्म देखना सस्ता हो जाएगा।
5. छत्तीसगढ़ में 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश
छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर क्षेत्र में बड़ा निवेश किया जा रहा है। अदाणी पावर कोरबा, रायगढ़ और रायपुर में 1600-1600 मेगावाट के तीन थर्मल पावर प्लांट लगाएगा, जिसमें ₹48,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
6. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयास
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में आश्रय-छात्रावासों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सुकमा जिले में एक सरकारी आश्रम की स्थिति पूरी तरह बदल दी गई है, जहां सीमित संसाधनों में भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
7. कवर्धा में सड़क हादसा, डिप्टी CM ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
कवर्धा में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
8. दो लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार
सुकमा पुलिस ने ₹2 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। इस नक्सली पर 8 अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज थे और कोर्ट ने इसके खिलाफ 3 स्थायी वारंट जारी किए थे।
9. प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम में महिला की मौत
छत्तीसगढ़ के कुदरगढ़ देवी धाम में दर्शन के दौरान 45 वर्षीय महिला रामकली साह की सीढ़ियां चढ़ते समय गिरने से मौत हो गई। श्रद्धालुओं ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
10. 5-5 लाख के तीन खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर
गरियाबंद जिले में 5-5 लाख के इनामी 3 खूंखार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 1 पुरुष और 2 महिला नक्सली शामिल हैं, जिन्होंने अपने ऑटोमेटेड हथियार भी पुलिस को सौंप दिए।
