अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा अमेरिका से निर्वासित 112 भारतीयों का विमान, कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया गंतव्य तक

अमृतसर: अमेरिका से निर्वासित (डिपोर्ट) किए गए 112 भारतीय नागरिकों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान रविवार रात 10:03 बजे अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इसके करीब सात घंटे बाद, सोमवार तड़के उन्हें सुरक्षा बलों की निगरानी में बसों से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।

मीडिया और परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं

हवाई अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डिपोर्ट किए गए नागरिकों को मीडिया से बात करने या अपने परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। वे छोटे समूहों में सुबह 4:30 बजे के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकले और उन्हें सुरक्षा बलों की निगरानी में बसों के जरिए ले जाया गया

कौन-कौन से राज्यों के लोग शामिल?

अधिकारियों के मुताबिक, निर्वासित किए गए 112 भारतीयों में:

  • 31 लोग पंजाब से
  • 44 हरियाणा से
  • 1 हिमाचल प्रदेश से

राज्यों ने किया परिवहन का प्रबंध

अधिकारियों ने बताया कि राज्यों की ओर से इन नागरिकों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की गई