दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सोमवार की दोपहर शहर में एक युवक का अपहरण कर लिए जाने की अफवाह को लेकर पुलिस महकमा परेशान रहा। पडताल में खुलासा हुआ कि एक मानसिक रोगी युवक को उसके परिजन अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहे थे। जिसे अपहरण की वारदात माना जा रहा था। सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि पटेल चौक से एक युवक का स्कार्पियो कार से अपहरण कर लिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी प्रारंभ कर दी थी। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद खुलासा हुआ कि युवक को उसके परिजन देवादा स्थित मनोरोग अस्पताल में दाखिल करने ले जा रहे थे। युवक द्वारा विरोध किए जाने पर उसे स्कार्पियो क्र. सीजी 07 बीके 4171 में जबरिया बैठाया जा रहा था। जिसे देख लोगों ने अपहरण समझ लिया। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि परिजन हथपान (बेरला) से युवक को किराए के वाहन से लेकर जा रहे थे। मरीज को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कर दिया गया है। परिजनों से पूछताछ में इस तथ्य की पुष्टि भी हो गई है।