गांजा तस्करी के लिए आए थे यूपी-बिहार से, लाज में रुकें 5 युवक पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस विभाग को जिले में जारी नशामुक्ति अभियान जिओ खुलकर के तहत बढी सफलता हाथ लगी है। यूपी-बीहार से गाजां तस्करी के लिए आए 5 युवकों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपियों के कब्जें से 28 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रु. बताया जा रहा है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। गांजा तस्करी के आरोपी युवक स्टेशन रोड़ स्थित अंबे लाज में ठहरे हुए थे। इन युवकों के पास भारी मात्रा में अवैध गांजा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। शनिवार देर रात पुलिस ने लाज में दबिश दी और 5 युवकों को अपने कब्जें में लिया। तलाशी में युवकों के पास मौजूद एक पिट्ढू बैग में रखा 28 किलो 120 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस गिरफ्त में आए बांदा (उ.प्र.) निवासी शारदा प्रसाद (19 वर्ष) के साथ बीहार के गोपालगंज निवासी जवई शाह (36 वर्ष), बशीर मियां (24 वर्ष) संजय शाह (18 वर्ष) तथा गोविंदा (18 वर्ष) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी), 27 (ए) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के कब्जे से गांजा को विक्रय कर हासिल रकम भी पुलिस ने जब्त की है। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि जिले को नशा मुुुक्त करने के लिए जिओ खुलकर नशाामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत विभाग को यह सफलता मिली है। अवैध गांजा बरामदगी की इस कार्रवाई में मोहन नगर टीआई नरेश पटेल, एसआई प्रमोद अमलतास, एएसआई आर.एल. वर्मा, किरेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र साहू, हरीश सिंह, राजेन्द्र वर्मा की विशेष भूमिका रही।