रायगढ़, छत्तीसगढ़: रायगढ़ पुलिस ने एक बड़े ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए कोलकाता से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 6 राज्यों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से करीब 13 करोड़ 92 लाख 65 हजार रुपए की ठगी कर चुके थे।
आरोपी निवेशकों को शेयर मार्केट में हाई रिटर्न देने का झांसा देकर ठगी करते थे। उनका मुख्य निशाना ऐसे लोग थे जो शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक थे। ठगों का यह नेटवर्क आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसाता था।
मामला रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। तकनीकी और साइबर जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को कोलकाता से पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अपने ग्राहकों से संपर्क करने के लिए फर्जी दस्तावेज और कंपनियों का इस्तेमाल किया। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस उनके अन्य साथियों और संभावित पीड़ितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए अपनी टीम को बधाई दी है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात स्रोत से निवेश करने से पहले सतर्क रहें।