छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग कारोबारियों के घरों पर छापा मारा। रायपुर के मौदहापारा इलाके में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई डीएमएफ घोटाले से जुड़े होने के आरोपों के आधार पर की जा रही है। वहीं, गरियाबंद के मैनपुर इलाके में इकबाल मेमन के घर पर भी ईडी ने सुबह 6 बजे छापा मारा।
इकबाल मेमन पर गंभीर आरोप
ईडी की टीम ने 10 से अधिक वाहनों के साथ इकबाल मेमन के घर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। इकबाल मेमन पर आरोप है कि उसने शराब सिंडिकेट के काले धन को अवैध तरीके से निवेश किया है। साथ ही, वह रायपुर के विवादित कारोबारी अनवर ढेबर का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। इस कनेक्शन की गहराई से जांच करने के लिए ईडी विशेष रूप से सक्रिय है।

स्थानीय शिकायतों के बाद कार्रवाई
मेमन पर जाड़ापदर के ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि इकबाल मेमन ने अवैध शराब सिंडिकेट के पैसे का उपयोग कर निवेश किया है। इस मामले में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। ईडी इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
डीएमएफ घोटाले में बढ़ती जांच
रफीक मेमन के खिलाफ भी डीएमएफ घोटाले में संलिप्तता के आरोप हैं। ईडी की इस कार्रवाई ने इलाके में हलचल मचा दी है।
