ईवीएम पर बयानबाजी से INDIA गठबंधन में खटास, कांग्रेस और उमर अब्दुल्ला आमने-सामने

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के बीच हाल ही में ईवीएम को लेकर दिए गए बयानों ने INDIA गठबंधन में तनाव पैदा कर दिया है। उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम पर कांग्रेस के रुख को ‘चुनिंदा आलोचना’ करार देते हुए इसे असंगत बताया। वहीं, कांग्रेस ने उमर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और उन्हें तथ्य जांचने की सलाह दी।

उमर अब्दुल्ला का बयान

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब कांग्रेस ईवीएम के जरिए 100 से ज्यादा सीटें जीतती है, तो वह इसे अपनी जीत मानती है। लेकिन जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं आते, तो वे ईवीएम को दोष देते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने दृष्टिकोण में स्थिरता लानी चाहिए और अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित करना होगा। साथ ही, उन्होंने INDIA गठबंधन की रणनीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनावों से कुछ महीने पहले सक्रिय होना पर्याप्त नहीं है।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता माणिकम टैगोर ने उमर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ईवीएम को लेकर कांग्रेस ने केवल चुनाव आयोग (ECI) से सवाल उठाए थे, जबकि ईवीएम के खिलाफ बयानबाजी समाजवादी पार्टी, एनसीपी और शिवसेना (UBT) की ओर से की गई थी। टैगोर ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस ने केवल ECI को संबोधित किया है। उमर अब्दुल्ला को अपने तथ्य जांचने चाहिए।”

गठबंधन में खटास के संकेत

यह विवाद INDIA गठबंधन के भीतर बढ़ती असहमति का एक और उदाहरण है। उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वह गठबंधन के अन्य दलों के साथ बेहतर तालमेल नहीं बैठा पा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी राष्ट्रीय उपस्थिति का उपयोग कर नेतृत्व साबित करना होगा, लेकिन इसके लिए उसे अपने प्रदर्शन और रणनीतियों पर काम करना होगा।

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस का प्रदर्शन

2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस ने शानदार प्रदर्शन किया, 95 में से 48 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई। उमर अब्दुल्ला ने चुनावों के बाद कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में उसके खराब प्रदर्शन के लिए आत्ममंथन करने की सलाह दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *