दुर्ग। रसमड़ा स्थित राजस्थानी ढाबा के समीप नेशनल हाइवे पर खड़ी एक अज्ञात कार (वाहन क्रमांक CG.11 BG 4714) में रात के समय अचानक आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग के अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र कुमार चंदेल के नेतृत्व में कर्मी अवतार सिंह, रमेश, भीषम, और भोपेश कुमार की टीम ने तत्परता से कार्य किया। उन्होंने एक अग्निशमन गाड़ी के पानी का उपयोग करते हुए सावधानीपूर्वक आग बुझाई और उसे आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोका। इस त्वरित कार्रवाई के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि या अन्य संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।
अग्निशमन विभाग की इस कुशल और समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जिसके लिए स्थानीय लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।