छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक! बैकुंठपुर हेचरी में H5N1 की पुष्टि, मुर्गी-अंडे की बिक्री पर रोक

बैकुंठपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) ने अपनी दस्तक दे दी है, जिसके बाद कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर शासन-प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। बैकुंठपुर स्थित शासकीय हेचरी सेंटर में एविएन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि होते ही पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

🐔 बर्ड फ्लू रोकने के लिए प्रशासन के कड़े कदम:

  • मुर्गी और अंडे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध
  • एक किलोमीटर के दायरे में घर-घर सर्वे
  • 20 कर्मचारियों के नेजल स्वैब सैंपल एम्स रायपुर भेजे
  • जिला स्तरीय कॉम्बैट टीम को प्रभावित क्षेत्र में किया गया रवाना
  • ओसिल्टामिविर जैसी जरूरी दवाओं और जांच सामग्री की मांग केंद्र को भेजी गई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने बताया कि फिलहाल हेचरी और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को जागरूक किया है और सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

⚠️ अफवाहों से बचें, सिर्फ अधिकृत सूचना पर करें भरोसा:

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल सरकारी सूचना पर भरोसा करें

बर्ड फ्लू संक्रमण इंसानों में भी फैल सकता है, ऐसे में सावधानी बरतना और स्वच्छता बनाए रखना बेहद जरूरी है।