मुंबई: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने बांद्रा के पुराने 90 साल पुराने पुर्तगाली बंगले को एक शानदार रेस्टोरेंट में बदल दिया है। इस रेस्टोरेंट का नाम स्कारलेट हाउस रखा गया है, जो 3 दिसंबर से जनता के लिए खुलेगा। खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान के साथ मिलकर पूरा किया है।
स्कारलेट हाउस की खासियत:
2,500 वर्ग फीट में फैला यह रेस्टोरेंट विंटेज और मॉडर्न डिज़ाइन का बेहतरीन मिश्रण है। मलाइका ने आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया से बातचीत में बताया, “यह प्रोजेक्ट हमारे लिए एक सपना था। जब हमने बांद्रा की इस पुरानी लाल रंग की पुर्तगाली इमारत को देखा, तो पहली नजर में ही इसे अपना बनाने का फैसला कर लिया। इसी से हमें ‘स्कारलेट हाउस’ का नाम देने की प्रेरणा मिली।”
इस साल सितंबर में मलाइका के सौतेले पिता अनिल मेहता ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर की छठी मंजिल से छलांग लगाई थी। इस घटना के बाद मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प को गहरे सदमे में देखा गया। उनके पूर्व पति अरबाज़ खान इस कठिन समय में सबसे पहले परिवार के साथ खड़े नजर आए