नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर गुरुवार को दिल्ली के बिजवासन इलाके में साइबर ऐप फ्रॉड केस की जांच के दौरान हमला किया गया। इस हमले में ED के एक अधिकारी को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने तलाशी अभियान जारी रखा।
साइबर ऐप फ्रॉड की जांच के लिए की गई थी रेड
सूत्रों के अनुसार, ED की टीम बिजवासन के एक फार्महाउस में चार्टर्ड अकाउंटेंट अशोक शर्मा के खिलाफ छापा मारने पहुंची थी। यह रेड साइबर ऐप फ्रॉड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच का हिस्सा थी।
हमलावरों ने किया हमला, FIR दर्ज
ED ने बताया कि फार्महाउस पहुंचने पर टीम पर अशोक शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। टीम में शामिल एक अधिकारी को चोटें आईं। पांच लोगों में से एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। जांच एजेंसी ने बताया कि संबंधित परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है और FIR दर्ज की जा रही है।
साइबर क्राइम और मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा
ED के हाई-इंटेंसिटी यूनिट (HIU) द्वारा की गई इस रेड के पीछे जांच में यह सामने आया कि हजारों साइबर अपराधों, जैसे फ़िशिंग स्कैम, QR कोड फ्रॉड, और पार्ट-टाइम जॉब स्कैम से अवैध धन कमाया गया और उसे मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए छिपाने की कोशिश की गई।